माइनिंग सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की हुई बैठक
कोरबा। गेवरा पारियोजना के वर्कर्स क्लब में इनमोसा (इंडियन माइनिंग सुपरवाइजर्स एसोसिएशन) के केंद्रीय समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष समीर चक्रवर्ती और सह सचिव डीके पांडे ने भाग लिया। आयोजन में गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, कोरबा और रायगढ़ से माइनिंग सुपरवाइजर्स ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं समिति के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में सबसे पहले प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें विगत वर्ष के कार्यक्रम की क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की गई। दीपका से उपस्थित प्रतिनिधियों में अनिल प्रसाद, नरेंद्र सिंह, सचिन विश्वकर्मा, राहुल मंडल, पंकज पाठक, संतोष पटेल, अमरेश झा और किशोर रंगडाले और अमित कुमार शामिल थे। उन्होंने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं जैसे कार्यस्थल की सुविधाएं, सुरक्षा मुद्दे , बिलासपुर हेड ऑफिस में इनमोसा कार्यालय, सुरक्षा समिति बोर्ड में इन्मोसा का सदस्य , प्रमोशन का विस्तार, जिन लोगो को के पास फस्र्ट क्लास सर्टिफिकेट है उनको जल्द से जल्द प्रमोशन, माइनिंग स्टाफ को आवास के साथ साथ अन्य बहुत से बिंदुओं पर चर्चा हुए।
केंद्रीय समिति ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। समिति ने विश्वास दिलाया कि संगठन कर्मचारियों के कल्याण और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक को सुपरवाइजर्स के बीच आपसी संवाद और सहयोग को मजबूत करने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।