
लखनऊ ।पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्षों के पद पर पदोन्नति के मुद्दे पर उठे विवाद में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और सपा की बागी विधायक डॉ. पल्लवी पटेल आमने-सामने आ गए हैं। एक दिन पहले आशीष के बयानों पर पल्ल्लवी ने रविवार को तीखा पलटवार करते हुए आशीष पटेल को कड़े शब्दों में जवाब दिया है। उन्होंने खुद को सरदार बल्लभ भाई पटेल का वंशज कहने वाले आशीष तो पटेलों के इतिहास के जयचंद हैं। अगर कोई लौहपुरूष का असली वंशज है तो वह हैं राजबहादुर पटेल, जिन्होंने मंत्री द्वारा लगातार प्रताडि़त किए जाने के बाद भी उनके लूट-खसोट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री के ओएसडी रहे राजबहादुर पटेल ने ही सबसे पहले पदोन्नति में अनियमितता का सवाल उठाया था। इसके बाद उन्होंने ओएसडी के पद से हटाकर प्राविधिक शिक्षा विभाग निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया था और हार में उनका तबादला रामपुर कर दिया गया है। पदोन्नति घोटाला का खुलासा करने वाले राजबहादुर को मीडिया के सामने पेश करते हुए पल्लवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री राजबहादुर का उत्पीडऩ कर रहे हैं, लेकिन पटेल समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री के घोटाले को उजागर करने वाले पटेल समाज के व्यक्ति का उत्पीडऩ नहीं रूका तो उनके नेतृत्व में कुर्मी समाज के लोग सडक़ पर उतरेंगे।