काेरबा। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय के द्वारा डीएसपी के पद पर पदस्थ राज्य सेवा के 19 पुलिस पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। डीएसपी रैंक के इन अधिकारियों को एडिशनल एसपी या समतुल्य रैंक पर पदाेन्नत किया गया है। जिसमें पूर्व में काेरबा जिले में डीएसपी रहे पुष्पेंद्र बघेल, संदीप मित्तल व अनुराग झा भी शामिल है। जिनमें पुष्पेंद्र बघेल दर्री सीएसपी, संदीप मित्तल कटघोरा एसडीओपी एवं अनुराग झा प्रशिक्षु डीएसपी रह चुके हैं।