
हिसार, ३१ जुलाई । अंबाला, रोहतक और औसत से कम वर्षा वाले हिसार में बारिश के बाद अब प्रदेश में दो दिन बरसात के आसार नहीं हैं। दो दिन ब्रेक के बाद फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश में अगले पांच दिन तक झमाझम बरसात होगी। इधर हिसार में रविवार को 34 एमएम वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया गया।वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून की अभी सक्रियता कम होने की संभावना है और दो अगस्त के बाद से फिर से मानसून सक्रिय होगा और वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने उसके बाद मध्यम से तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून की सक्रियता कम होने के काण कहीं कहीं हल्की या छिटपुट वर्षा हो सकती है।वहीं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक राज्य में 4700 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। इधर,घग्गर नदी के टूटे बांध को अब हरियाणा-पंजाब के किसानों और प्रशासनिक अमले ने बांधना तेज कर दिया है।