जांजगीर – चांपा। स्कूल में घुसकर प्रधान पाठक से गाली गलौच कर मारपीट करने और उन्हें कमरे में बंद करने वाले ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार थाना मालखरौदा में प्रार्थी सेंदुरस निवासी तीज राम खुटे पिता स्व राम दयात खुटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम सेंदुरस में शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है।
19 जुलाई को लगभग 12.45 बजे वह अपने स्कूल में ड्यूटी पर थे। मध्यान्ह भोजन कर्मचारी सोन वाई तथा सावित्री बाई दोनों स्कूल के बच्चों के लिये खाना बना रहे थे उसी समय ग्राम सेंदुरस के ही उमेश कुमार यादव शराब के नशे में आकर बच्चों के लिए खाना बना रहे कर्मचारियों को गाली गलौच कर रहा था। उसे मना करने पर उमेश यादव ने जातिगत गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर उनको स्कूल के कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।