महाकुंभ नगर। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम के सकुशल आयोजन के लिए शुक्रवार को त्रिवेणी पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुंभाभिषेकम भी करेंगे। वह पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना करेंगे।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मोतियों से जडि़त कुंभ कलश बनवाया है। अष्टधातु से निर्मित इस कुंभ कलश को अमृत रूपी कलश बनाने के लिए इसमें आम का पत्ता और नारियल रखा जाएगा। साथ ही इसमें सप्त मिट्टिका (गऊशाला, तीर्थस्थलों की मिट्टी) रखी जाएगी।
इसके अलावा, इसमें गंगा जल और सर्वोशधि, पंचरत्न, दुर्बा, सुपारी, हल्दी रखी जाएगी। प्रधानमंत्री इसी कुंभ कलश की स्थापना करेंगे और निर्विघ्न महाकुंभ के आयोजन के साथ ही पतित पावनी गंगा से देशवासियों के कल्याण के साथ ही विकसित भारत की कामना भी करेंगे।
प्रधानमंत्री पावन संगम पर सबसे पहले कुंभाभिषेकम करेंगे, फिर पंचामृताभिषेक दुग्धाभिषेक, दहीभिषेक, घृताभिषेक, शहद व शक्कर अभिषेक के बाद सात पुजारियों के साथ प्रधानमंत्री भी मंत्रों का उच्चारण करेंगे।