कालाकोट। मोगला के त्रियाठ क्षेत्र के विभिन्न गांव पंचायतों के कई जरूरतमंद परिवारों को आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार है। प्रशासन की लापरवाही के कारण इन परिवारों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व सरपंच पंचायत जुंघडिय़ाल ईस्ट मास्टर केवल शर्मा ने मोगला तथा त्रियाठ क्षेत्र के गांव पंचायतों का दौरा किया। गांव पंचायतों का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय दौरा करने के उपरांत गांव पंचायतों में देखा गया कि करीब 170 से 200 तक गरीब परिवार के कच्चे मकान हैं। इनमें कई विधवा तथा बेसहारा जरूरतमंद ऐसे परिवार हैं जो आज भी कच्चे मकानों तथा तिरपाल तानकर रह रहे हैं।उन्होंने कहा कि कई लोगों का पहले बीपीएल सर्वे लिस्ट में नाम न होने से उन्हें इसका लाभ नहीं मिला। अब भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तो कर रखा है, लेकिन उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे कई जरूरतमंद परिवारों की सूची तथा पूरा मामला प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भी लाया गया है। ऐसे गरीब परिवारों की मदद को आगे आए और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।वहीं, तहसीलदार त्रियाठ रमेश बख्शी का कहना है कि जरूरतमंद परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं। ऐसे लोगों की प्रशासन द्वारा मकान से लेकर हरसंभव मदद की जाएगी। कुछ दिन पहले भी दो से तीन मामले हमारे संज्ञान में लाए गए। ग्रामीण विकास अधिकारी से भी बात कर कहा गया कि जो गरीब बेसहारा लोग मकान बनाने में असमर्थ हैं।