
दुकान में ग्राहकों ने लिया मजा
कोरबा। लोकसभा चुनाव के दौरान हो रहे प्रचार प्रसार के एक से एक रंग सामने आ रहे हैं और आम लोग इसका अपने तरीके से मजा लूटने में लगे हैं। औद्योगिक नगर कोरबा के पावर हाउस रोड्स स्थित एक थ्रेड व कॉटन शॉप में पिछली रात ऐसा ही वाकया पेश आया। इस दौरान किसी काम से आई आईएनडीआईए समर्थित नेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर नकारात्मक बातें शुरू कर दी। कुछ देर तक एक युवक ने सब कुछ सुना और उसके बाद नेत्री को जली कटी सुना दी। दुकान संचालक और ग्राहक इस नजारे को देख अचंभित रह गए।
चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाने के साथ दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर पूरा जोर अपने दल की नीति और नियत को लोगों तक पहुंचाने पर हैं। नेताओं की बात तो छोडि़ए उनके समर्थक भी अपने स्थान पर मैदान में कूद पड़े हैं और वह अपने हिसाब से मोर्चा संभालने में लगे हैं। इस मामले में संबंधित लोग अपनी राजनीतिक समझ के हिसाब से काम कर रहे हैं। इस मामले में छोटी सी भी गलती होने पर उन्हें लेने के देने पड़ रहे हैं और बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है। कोरबा नगर के दीनदयाल मार्केट के पास स्थित कपड़ों से संबंधित एक दुकान में कुछ यही देखने में आया। उस समय दुकान में संचालक और ग्राहकों की उपस्थिति थी। तभी आईएनडीआईए की समर्थक एक महिला नेत्री का यहां पहुंचना हुआ। उसने अपने आप को साबित करने के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए अनुचित टिप्पणियां शुरू कर दी और कामकाज को लेकर भी नकारात्मक बातों को जारी रखा।
इस दुकान में अपना काम से पहुंचे युवा ग्राहक अनिल सोनी ने कुछ देर तक इन बातों को सुना और उसके बाद नेत्री की जमकर खबर ली। उसके द्वारा कोविद-19 के दौर में सरकार के द्वारा आम लोगों के हित में किए गए कार्यों के साथ-साथ अनेक योजनाओं को न केवल गिनाया बल्कि यहां तक कह दिया कि अगर प्रधानमंत्री कोई और होता और उसे समय कोविद-19 जैसी परिस्थितियों होती तो तस्वीर बिल्कुल अलग होती।
काफी देर तक बहस बाजी के बाद महिला निरुत्तर हो गई और यहां से निकल ली। घटनाक्रम को जिन लोगों ने सुना उनके मुताबिक चुनाव के दौरान यह काफी अप्रत्याशित रहा है और आगे कई क्षेत्रों में इस प्रकार की चीज देखने को मिल सकती हैं।
























