कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला प्रशासन के प्रशासनिक प्रमुख जिला कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लगेह के दिशा निर्देशन एवं जिला पंचायत जिला कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्षों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की गंभीर एवं वृहद समीक्षा मैदानी स्तर पर जाकर किए जाने का कार्यक्रम पूरे जोर-जोर से जिला कोरिया में संचालित हो रहा है ।इस अनुक्रम में अनविभागीय राजस्व अधिकारी सोनहत राकेश कुमार साहू के द्वारा ग्राम पंचायत पोड़ी ग्राम पंचायत रजौली ग्राम पंचायत अकला सरइ ग्राम पंचायत बंशीपुर और ग्राम पंचायत चंदहा का सघन दौरा किया गया। इस दौरान
निर्माणाधीन ,अधूरे निर्माण एवं पूर्ण निर्माण कार्यों के स्थल पर जाकर लाभार्थियों से सीधी चर्चाएं की गई ।जिन निर्माण कार्यों में प्रगति अपेक्षित रूप में नहीं दिखाई दी उन हितधारकों से योजना के संबंध में योजना के मूल बातों पर चर्चा करते हुए बताया गया की योजना आपके लाभ के लिए ही है। योजना में प्राप्त राशि की संबंध में चर्चा की गई तथा काम के भौतिक स्थिति को किस तरीके से सुधर जा सकता है इस पर उन्हें सुझाव दिए गए । इन ग्राम पंचायत के हितग्राहियों सुंदरलाल, रनमत, धनमत आदि के निर्माण स्थलों पर जाकर उनके द्वारा निर्माण कार्यों में क्या परेशानियां आ रही हैं या उन्हें अन्य किस प्रकार की मदद की आवश्यकता है को निर्माण स्थल पर जाना ,और होने वाली परेशानियां को सुलझाने हेतु सचिव एवं रोजगार सहायकों को दिशा निर्देश दिए। लगभग इन सभी ग्राम पंचायत के 50 से 60 निर्माण अधीन और पूर्ण कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान पाया गया की अपेक्षित प्रगति दिखाई पड़ रही है साथ ही जिन निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई है उन हित ग्राहियों को समझाइस दी गई कि जल्द से जल्द आप इन कार्यों को पूर्ण कर ले।यदि इन कार्यों में अब आगे भविष्य में जानबूझकर किसी भी प्रकार की कोताही बरतनी पाई गई तो पंचायती राज अधिनियम की धारा 92 के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी इन ग्राम पंचायत के सचिवों तथा रोजगार सहायकों से चर्चा करते हुए काम में अपेक्षित प्रगति तयसुधा दिनों में लाने हेतु निर्देशित किया गया।