कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना और जेसीसी सदस्यों के मध्य डीएवी स्कूल में छात्रों के प्रवेश को लेकर विस्तार के साथ चर्चा किया गया। यहां पर छात्रों को प्रवेश लेने में दिक्कतें हो रही थी। जेसीसी सदस्यों ने कहा कि पहले कोयला कामगारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाए इसके बाद अन्य छात्रों को लिया जाए। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित रेशमलाल यादव, दीपक उपाध्याय, गोपाल यादव, प्रीतम राठौर, रामनारायण साहू, डी.के.मिश्रा, एल.पी.अघरिया, जनाराम कर्ष व अजय सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि बैठक में डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल को भी बुलाया जाना था ताकि अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो पाती।