कोरबा। महाकुम्भ प्रयागराज 2025 हरित कुम्भ स्वच्छ कुम्भ- स्वस्थ कुम्भ के तहत बड़े स्तर पर कोशिश की जा रही है। अनावश्यक प्लास्टिक सामानों से दूरी बनाने के लिए लोग थाली व थैले भेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग व विहिप को राजपूत क्षत्रिय समाज जिला कोरबा के द्वारा 251 थाली एवं थैला भेंट किए गए। संगठन की ओर से यह सामाग्री कैप्टन मुकेश अदलखा एवं विजय राठौर ने प्राप्त की। इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह , महासचिव दिनेश सिंह,कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह,राज सिंह,छन्नू सिंह, मंटू सिंह, शैलेश सिंह सोमवंशी, गुलजार सिंह ,नरेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह ,सुरेंद्र बहादुर सिंह, स्मिथ सिंह का विशेष सहयोग रहा।