
जांजगीर । जिला अस्पताल में हमर लैब सालभर भी तैयार नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल में ऊपरी मंजिल में अलग से नया कक्ष बनकर तैयार है मगर जरुरी संसाधनों की सप्लाई होनी बाकी है। इसके चलते हमर लैब का संचालन अभी पुराने पैथोलैब से ही किया जा रहा है। जहां समुचित जगह नहीं होने से जांच के लिए पहुंचे मरीजों और स्टाफ को भी परेशानी हो रही है। जिला अस्पतालों में राज्य सरकार की योजना के तहत मरीजों को सस्ती दर में विभिन्न प्रकार की टेस्ट की सुविधा दिलाने हमर लैब बनाने की शुरुआत की। इसी कड़ी में जिला अस्पताल जांजगीर में भी हमर लैब की स्वीकृति मिलने पर वर्ष 2022 में मरीजों की सुविधा को देखते हुए इसे पुराने पैथोलैब को ही हमर लैब का भी संचालन शुरु कर दिया गया। वहीं अस्पताल के ऊपरी मंजिल में हमर लैब के लिए नए भवन तैयार बनाने की शुरुआत हुई। जहां भवन बन जाने के बाद हमर लैब के सारे मशीनों को वहां इंस्टाल किया जाना है लेकिन भवन बन जाने के बाद भी हमर लैब वहां शिफ्ट नहीं हो पाया है।


















