बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में प्रसूता के स्वजन से वार्ड की सफाई कराई गई। प्रसूता के स्वजन से बोला गया कि अत्यधिक रक्तस्राव से वार्ड और चादर गंदा हो गया है,बिना साफ-सुथरा किए जाना नहीं है। प्रसूता के स्वजन से वार्ड को साफ करवाया गया। आरोप है कि फर्श को धुलवाया गया। शिकायत सामने आने के बीएमओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।
वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम गैना की महिला को संस्थागत प्रसव के लिए स्वजन ने सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती किया था। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था। सामान्य प्रसव से बच्चे का जन्म हुआ था। अब महिला और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अभी इन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है। महिला के स्वजन प्रबंधन के व्यवहार से आहत है। उनका आरोप है कि उनसे वार्ड साफ कराया गया है। स्वजन का आरोप है कि प्रसव के बाद नर्सों ने कहा कि साफ-सफाई किए बगैर अस्पताल से जाना नहीं है। उन्हें साफ- सफाई करने के लिए विवश किया गया।अब इस मामले की शिकायत महिला के स्वजन ने अस्पताल के अधिकारियों से की है। उनसे अस्पताल में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। अस्पताल में साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं था। महिला की हालत सामान्य नहीं थी , इसके बाद भी प्रबंधन ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने के बजाय स्वजन पर ही दबाब बनाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा शशांक गुप्ता ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है। शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच में आरोप प्रमाणित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।