
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में निवासरत एक महिला असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत उसे मिलने वाली राशि के लिए पिछले करीब 8 माह से भी अधिक समय से पड़ोसी जिला कोरिया के चक्कर काट-काट कर थक चुकी है। लेकिन उसे शासन की योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा। परेशान महिला ने एमसीबी कलेक्टर को पत्र सौंपकर उक्त योजना का लाभ उसे शीघ्र दिलाए जाने की गुहार लगाई है। जेकेडी रोड वार्ड क्र. 14 मनेंद्रगढ़ निवासी हितग्राही सोनी यादव पति सूरज ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में कहा कि उसके द्वारा श्रम विभाग में संचालित असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना का आवेदन क्र. 1364114 वर्ष 2022 में 1 दिसंबर को आवेदन किया था। उसने कहा कि श्रम अधिकारी द्वारा उसे बैकुंठपुर ऑफिस में कई बार ओरिजिनल दस्तावेज लेकर बुलाया गया और कहा गया कि आपका दस्तावेज सब सही है। एक-दो माह के भीतर आपके खाते में असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना की राशि 20 हजार रुपए की राशि आ जाएगी। लेकिन 8 माह बीत चुके हैं, आज तक हितग्राही के खाते में राशि नहीं आई है। महिला ने कहा कि योजना के लाभ के लिए वह कई बार कोरिया का चक्कर लगाकर थक चुकी है। लेकिन न तो उसे उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है और न ही लाभ से वंचित किए जाने की कोई वजह बताई जा रही है।