कोरिया बैकुंठपुर। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गदबदी, संकुल सारा क्च, विकास खंड बैकुंठपुर जिला कोरिया में 10 दिसंबर 2024 को सभी बच्चों को स्वेटर एवं जूता मोजा का वितरण किया गया।
जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सारा की संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव , मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह , विशिष्ट अतिथि गदबदी सरपंच श्रीमती सुशीला मसराम, एसएमसी सदस्य ललन सिंह , कोरिया से प्रेमनारायण राय, भूषण सिंह , परदेसी सिंह , एवं दीपक सिंह विराजमान थे जहां सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को शुभस्नेह एवं आशीर्वाद वचन प्रदान किए गए एवं बच्चों को जीवन में आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात बच्चों को गर्म कपड़े एवं जूता मोजा का वितरण किया गया तथा अतिथि भोजन कराया गया जिससे बच्चों में हर्ष व्याप्त था। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला गदबदी के प्रधान पाठक कृष्णपाल यादव, सीएसी अशोक लोधी, शिक्षक आनंद गुप्ता, बहादुर राजवाड़े, शिक्षिका सुश्री श्वेता तिवारी, प्राथमिक शाला गदबदी के प्रधान पाठक राजेश सिंह, शिक्षिका श्रीमती द्राक्षलता लकड़ा, एवं प्राथमिक शाला फाटपानी से शिक्षिका श्रीमती शीतल खरे का योगदान सराहनीय रहा।