कोरिया। जिले के दूरस्थ प्राथमिक शाला मधौरा में आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहा, जब जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्कूल पहुंचकर ब‘चों से संवाद किया और उन्हें ठंड से बचाव के लिए जनसहयोग के माध्यम से स्वेटर, मफलर और मोजा भेंट किए।
दोपहर करीब 2 बजे, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी स्कूल पहुंचीं और ब‘चों के साथ समय बिताया। उन्होंने ब‘चों से उनकी पढ़ाई और शौक के बारे में बातचीत की। कलेक्टर ने पहाड़े और कविताएं सुनाने के लिए कहा, जिस पर ब‘चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब‘चों के मासूम जवाबों और कविताओं को सुनकर कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ’’वाह… शाबाश बेटा। कडक़ड़ाती ठंड के बीच कलेक्टर ने जनभागीदारी के तहत स्कूल के 4& ब‘चों को स्वेटर, मफलर और मोजे वितरित किए। ब‘चों ने इन उपहारों को पाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद सदस्य श्री रामप्रताप मरावी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने भी ब‘चों को गरम कपड़े भेंट किए और उनके उ”वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने ब‘चों को ठंड से बचने के लिए खुद का ख्याल रखने की सलाह दी और उनकी पढ़ाई में रुचि लेने पर जोर दिया। कलेक्टर का यह मानवीय और प्रेरणादायक पहल देखकर शिक्षक और अभिभावक भी अभिभूत हुए। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कलेक्टर और प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल ब‘चों को ठंड से बचाएगी, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी। इस विशेष मुलाकात ने ब‘चों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे यह दिन उनके लिए यादगार बन गया।