
डभरा। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील डभरा के ग्राम पंचायत कोटमी में बरसो से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पहुंच मार्ग बरसात के दिनों में कीचड़ से सराबोर हो गया है जिससे मरीजों व उनके स्वजन को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्र का कोटमी सबसे बड़ा गांव है इसके बाद भी यहां चिकित्सा सुविधा के साथ सडक़ों की सुविधा ठीक नहीं है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास गांव के मरीज रोज इलाज कराने आते हैं , परंतु अस्पताल पहुंचने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ती है। अस्पताल पहुंच मार्ग इतना खराब है कि रोज मरीज बाइक व पैदल चलते समय गिर रहे हैं। यहां रोज बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शंकरपाली ,कोटमी, खरकेना, दर्री ,बघौद , रेड़ा, छुछुभाठा, साल्हे सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों से मरीज अस्पताल इलाज कराने आते है परंतु मुख्य सडक़ मार्ग से अस्पताल तक पहुंच मार्ग की हालत इतनी खराब है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । इसके बाद भी जिला प्रशासन , विधायक द्वारा मुख्य मार्ग से अस्पताल तक सीसी रोड का निर्माण कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी के अस्पताल का रास्ता बहुत ही खराब है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर सी सी रोड के लिए जिला प्रशासन से राशि की मांग की जाएगी।
शशि महंत
सरपंच , ग्राम पंचायत कोटमी