
चरचा कॉलरी। जिला फुटबाल संघ कोरिया के सौजन्य से दो दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी सेमिनार का शुभारंभ स्थानीय पंचवटी विश्राम गृह के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर .डी .साहू विभाग अध्यक्ष रेफरी संगठन छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अशोक विराजी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन ,सचिव कोरिया फुटबॉल संघ एवं नीरज गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार चर्चा थे सेमिनार में विजय विश्वकर्मा ,प्रदीप डे ,अनिल कचेर, रणधीर सिंह, रेफरी ,सुनील बरला, अब्दुल्ला रोशन ,के साथ ही बलरामपुर जशपुर ,सूरजपुर ,कोरिया ,एमसीबी सहित कई जिलों के रेफरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया विदित हो कि मुख्य अतिथि आर. डी साहू विगत 36 वर्षों से रेफरी का कार्य कर रहे हैं व 8 साल तक फीफा पैनल में रहे हैं इसके अतिरिक्त ऑल इंडिया रेफरी संगठन के एग्जीक्यूटिव मेंबर ,ऑल इंडिया प्लेयर अकादमी के एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं छत्तीसगढ़ स्थापना के साथ ही वर्ष 2000 से अभी तक एच.ओ. डी रेफरी छत्तीसगढ़ के पद पर हैं देश की मशहूर फुटबॉल टीम ईस्ट बंगाल व मोहन बागान के बीच 6 मैच में महत्वपूर्ण रेफरी का कार्य किए हैं। मुख्य अतिथि आर .डी. साहू ने फुटबॉल के खेल मैं रेफरी की भूमिका, त्वरित निर्णय सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी उन्होंने उपस्थित रेफरी जनों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल के खेल में बहुत सारे नियमों में बदलाव हुआ है नियम कानून बहुत है खेल के दौरान रेफरी को मैंन मैनेजमेंट और मैच मैनेजमेंट दोनों को ही देखना है मैंन मैनेजमेंट के तहत व्यक्ति विशेष के लिए होता है जबकि मैच मैनेजमेंट के तहत सभी को साथ लेते हुए कानून को कंट्रोल में रखते हुए कंप्लीट करना पड़ता है खेल के दौरान हमारे पास हथियार के रूप में सिटी लाल कार्ड और पीला कार्ड रहता है हमें तत्काल सटीक निर्णय भी लेना रहता है खेल के दौरान कोई खिलाड़ी बदमाशी करता है तो हमें उसे खेल से बाहर नहीं करना है उसे ग्राउंड में रखना है उसका खेल देखने के लिए दर्शक उपस्थित हैं उसे खिलाड़ी को कैसे खिलाना है यह हमें देखना है हमें टूर्नामेंट के बारे में भी सोचना है टूर्नामेंट में कोई बड़ा अथवा अप्रिय स्थिति ना हो जाए ऐसे में टूर्नामेंट बदनाम हो गया जाएगा ऐसी स्थिति में हमें सोचना है कि कैसे कंट्रोल करें और कैसे न्याय करें विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक विराजी ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि फुटबॉल खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित वरिष्ठ व अनुभवी प्रशिक्षक साहू जी का मार्गदर्शन आप सभी को प्राप्त हो रहा है वह अपना अनुभव आपके साथ साझा कर रहे हैं आप सभी इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ लें। सेमिनार में कई महिला रेफरी ने भी प्रशिक्षण लिया बलरामपुर जिले से लगभग 5 लड़कियां रेफरी प्रशिक्षण के लिए पहुंची थी वही एमसीबी जिले से भी तीन लड़कियों ने रेफरी सेमिनार में भाग लिया राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी सेमिनार के आयोजन हेतु विजय विश्वकर्मा एवं प्रदीप डे का विशेष योगदान रहा।