नईदिल्ली, 0५ सितम्बर । दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपित समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष कुछ ही दिनों में हमारे देश में आने वाले हैं। भारत की कोशिश है कि इस उपलक्ष्य पर इन राजनेताओं की मेहमान नवाजी की खास तरीके से की जाए।इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले जी 20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक लिखा, तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य क्कह्म्द्गह्यद्बस्रद्गठ्ठह्ल ह्रद्घ ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड की बजाय क्कह्म्द्गह्यद्बस्रद्गठ्ठह्ल ह्रद्घ क्चद्धड्डह्म्ड्डह्ल के नाम पर निमंत्रण भेजा है। अब, संविधान में अनुच्छेद 1 हो सकता है: भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस राज्यों के संघ पर भी हमला हो रहा है।