दिल्ली, 13 अक्टूबर । दिल्ली के उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास वाले इलाके में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची हैं। मौके पर दमकल के कुल 26 वाहन पहुंचे हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक इस मामले में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6.01 बजे प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 26 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। इससे पहले भी दिल्ली स्थित एनसीसी के आरके पुरम ऑफिस में भी आग लग गई थी। उस मामले में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।