कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कई काम चल रहे हैं लेकिन इन सब के बीच मुश्किल यह है कि प्लेटफार्म नंबर दो में लगे हुए कई पंखे अरसे से बंद पड़े हैं। गर्मी के मौसम में यहां यात्रियों को प्रतीक्षा करने के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत सरकार की अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत कोरबा का चयन किया गया है और करोड़ों के काम स्वीकृत किए जाने के साथ क्रियान्वयन की दिशा में कार्यवाही शुरू की गई है। स्टेशन के प्रवेश द्वार से आगे की तरफ से नया फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है जो प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ेगा। इसके अलावा सभी प्लेटफार्म में शेड के विस्तार का कार्य भी चल रहा है। इन कार्यों के पूरा होने से यात्रियों को भविष्य में राहत मिल सकेगी लेकिन असली मसला वर्तमान की चुनौतियों से है। अब की स्थिति में कोरबा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में लगे हुए कई पंख बंद है और इसी प्रकार की स्थिति के बीच यहां से यात्री गाडिय़ों को रवाना किया जा रहा है। कुछ गाडिय़ां भी यहां पर आती हैं ऐसे में यात्रियों को कुछ समय बिताने के दौरान भारी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत क्या है कि इस मामले में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक सीधे मुह बात करने को तैयार नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोगों ने इस परेशानी के बारे में अधिकारियों को जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन काफी समय गुजारने के बाद भी समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए। मौजूदा परिस्थितियों में सवाल खड़ा होता है कि जब सामान्य सुविधाओं को ही बेहतर नहीं किया जा रहा है तो फिर दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने का आखिर औचित्य क्या है।