नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इसको लेकर संशय अब भी बरकरार है। बुधवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा से ही होगा महाराष्ट्र का अलगा मुख्यमंत्री। महाराष्ट्र के अलगे मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं बनेंगे। हम एकसाथ थे और रहेंगे। एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद भाजपा के लिए तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
देवेंद्र फडणवीस का समर्थन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। एकनाथ शिंदे के आज के बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह पुनः मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करने की बात कही है।
राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने साफ कहा है कि यदि शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो उनकी पार्टी अजीत पवार के नाम की भी दावेदारी पेश करेगी। क्योंकि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा है। भुजबल के बयान से संकेत मिलता है कि अजीत पवार नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे पुनः मुख्यमंत्री बनें, और उनके अधीन अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना पड़े।