
जांजगीर-चांपा। फर्जी एसबीआई शाखा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम छपोरा का है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी जीवराखन कावड़े मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) ने 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम छपोरा में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा 18 सितंबर से खुला है, जहां 6 व्यक्ति काम कर रहे है। पूछताछ करने पर अनिल भास्कर एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर कल पूर्वक कूट रचना करते हुए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर फर्जी बैंक खोल कर धोखाधड़ी की है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में मामले के फरार आरोपी नरेन्द्र साहू के घर ग्राम कुंवामलगी थाना कुण्डा को टीम के मदद से उसके घर में घेराबंदी पकड़ा गया। उसने एसबीआई में कैशियर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपने अन्य साथी के कहने पर पिन्टू मरावी से 30 हजार रुपए ठगी करने की बात स्वीकार की। मामले में आरोपी से 1 नग मोबाईल फोन जप्त किया है। आरोपी के विरुध्द पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।