जांजगीर-चांपा। एसईसीएल में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी दिलाए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) में फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाले गिरोह मामले की जांच अब बड़े स्तर पर शुरू हो चुकी है। मामले में संदिग्ध पाए जाने पर प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप को एसपी विवेक शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है। मामले की जांच में संलिप्त एक प्रधान आरक्षक पंचराम कश्यप की भूमिका को पुलिस ने संदेहास्पद पाया। इसलिए पंचराम को एसपी ने यह कार्रवाई की है। साइबर सेल पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक प्रधान आरक्षक पंचराम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर तकरीबन 300 से अधिक बार. संदिग्ध लोगों को फोन किया था।
इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने संदिग्ध लोगों को बाहर ही बाहर बुलाकर जांच में सहयोग करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। इसके चलते पंचराम कश्यप को पुलिस ने इसकी गतिविधि को संदिग्ध माना है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन लोगों से पूछताछ की जिसमें नतीजा कुछ भी नहीं निकला और पुलिस ने पूरी रिपोर्ट एसईसीएल को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि नियोक्ता एसईसीएल है तो उसे नौकरी करने वालों की जांच भी उन्हीं को करनी है। जांच में यदि वे दोषी पाए जाएंगे तो नौकरी से निकालने का अधिकार भी उन्हीं को है।