जांजगीर चांपा। नगर पंचायत शिवरीनारायण के बायपास रोड़ बैराज मोड़ के पास एक आरक्षक द्वारा अपने साले के नाम पर फर्जी पट्टा बनवाकर बेस कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा हैं। आरक्षक का हौसला इतना बुलंद हैं कि उसने मकान बनाने के लिए नगर पंचायत से एनओसी नही ली है।
सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे की जानकारी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को भी है लेकिन आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने उनके हाथ पैर कांप रहे हैं। आरक्षक द्वारा ज्यादा मिस्त्री और मजदूर लगाकर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक राजू पण ने अपने साले राजेशा कश्यप पित्र स्थलांत के नाम से राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत का नियम विरुद्ध सरकारी जमीन का पट्टा बना है। उक्त जमीन का पट्टा पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि राजेश कश्यप को भूमि पर पट्टा जारी किया गया है. जबकि आरक्षक राजू कश्यप द्वारा खसरा नंबर 741 में मकान बनाया जा रहा है। इस मामले पर जब जानकारी ली गई तो शिवरीनारायण तहसील के आरआई किशोर सिदार ने भी ये बात स्वीकार किया कि आरक्षक द्वारा जारी पट्टा पूरी तरह से फर्जी है और पट्टे में जिस खसरा नंबर का जिक्र है स्थान को छोडक़र अन्य खसरा नंबर की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग के उस अधिकारी इतने बड़े मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। सरकारी जमीन में हो रहे कब्जे में नगर के कुछ छुटभव्ये नेताओं का संरक्षण भी आरक्षक को प्राप्त है जिनके दम पर आरक्षक नियम विरुद्ध सरकारी जमीन पर निर्माण करा रहा है। नियम विरुद्ध जारी हो गया है।
आरक्षक ने अपने साले, राजेश कश्यप के नाम पर राजस्व विभाग के अधिकारियों से किसी तरह जमीन का पट्टा बनवा लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी नियमों को अनदेखी कर पट्टा बांटा है। पट्टा को आरक्षक राजू कश्यप ने पैसे के दम पर जिस खसरा नंबर 731/क को सरकारी जमीन पर पट्टा बनवाया है वह स्थान समतल भूमि थी।