कानपुर 29 फरवरी। फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज के कानपुर फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक व उसमें बैठे दो युवकों ने सड़क किनारे कूद कर खुद को बचाया। कुछ ही देर में कार ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि कार में रखे एलपीजी सिलेंडर में किसी प्रकार आग लगी है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।