बार्सिलोना। इजरायल ने फलिस्तीन पर दशकों से कब्जा कर रखा है। इजरायल दशकों से फलिस्तीनी जमीन को अपना मानता है। इस वजह से इजरायल हमेशा फलिस्तीन को अपने निशाने पर रखता है। इजरायल और फलिस्तीन के बीच का संघर्ष ब्रिटिश काल से चल रहा है और यह जंग समय के साथ गहराता ही गया। इस जंग का बस एक ही समाधान माना गया जो सिर्फ दो-राज्य समाधान है।फलिस्तीन खुद को इजरायल से अलग करना चाहता है। फलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य घोषित करने के लिए स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे आगे आया है। यह तीनों ही यूरोपीय देश फलिस्तीन को 28 मई को स्वतंत्र राज्य की मान्यता देंगे। यह कदम इजरायल द्वारा जारी जंग और इजरायल के हमले के बाद गाजा पट्टी में नागरिकों की मौत और मानवीय संकट पर अंतरराष्ट्रीय आक्रोश के बीच आया है।