शिवरीनारायण। रविवार शाम नगर में तेज बारिश हुई। आंधी और बारिश के बीच केरा चौक में नीम का पेड़ गिर गया और पेड़ के नीचे दबकर फल बेचने वाले युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी ने बताया वार्ड क्रमांक 12 निवासी सुनील कुमार केंवट 25 वर्ष पिता स्व रामरतन केंवट केरा चौक में फल दुकान लगाता था। रविवार शाम नगर में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। सुनील अपनी दुकान बंद करके केरा चौक के कान्हा होटल के अंदर खड़ा था।
इसी बीच अचानक कान्हा होटल के सामने नीम की डाली टूटने की आवाज आई, उसे सुनकर सुनील बाहर निकल कर झांकने लगा। उसी दौरान पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सुनील के ऊपर गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंंचे, जिसके बाद युवक के शव को मर्चूरी में रखा गया है। दुर्घटना के बाद नगर के प्रकाश बंसल ने युवक के परिजन को 10 हजार रुपए नकद सहायता राशि दी है।