कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मानिकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना कर शव उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिवशंकर साहू 40 वर्ष पिता केदारनाथ साहू की मौत होने की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराई गई। पुलिस की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर मृतक को फंदे पर लटके हुए देखा गया। मुआयना के साथ उसका शव उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि रात्रि 8 बजे कामकाज निपटाकर शिवशंकर अपने घर लौटा था। अगले कुछ घंटे बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। इसके पीछे वास्तविक कारण क्या थे इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। मामले की विवेचना हेड कांस्टेबल रामरतन टंडन कर रहे हैं।या जाना है इसके लिए सरकार ने सर्कुलर जारी किया है