फाग में घुला वीर रस, राजपूताना के शोर ने बनाया माहौल

राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
कोरबा। महाराणा प्रताप प्रांगण में आयोजित मंदिर एवं परिसर में अलग-अलग रंगारंग सांस्कृतिक एवं कथात्मक तथा हास्य रस की पुट के साथ जब होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। वीर रस का फाग, ‘वीरों यूं ही मनाते रहो होली, मां-बहनों की हिफाजत में भले चलानी पड़े गोली, मनाते रहो महाराणा के नाम पर होली’ का गीत विभिन्न म्यूजिकल धुनों में जय-जय हो राजपूताना का स्वर गूंजता रहा।
इस अवसर पर समाज के गायन मंडलियों के रेडियो, टीवी कलाकार मनोज गिरी के निर्देशन में प्रमुख भोजपुरी गायक अशोक गिरी, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. कामता गिरी आदि कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक भोजपुरी फाग लोकगीतों एवं चैता गीतों का रसास्वादन कराया गया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक ठा.आर.के.सिंह के मार्गदर्शन में समाज के जिलाध्यक्ष ठा. अवधेश सिंह के नेतृत्व में, वर्तमान उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, सहसचिव छन्नू सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, चंद्रहास सिंह, नरेश सिंह, पद्मसिंह चंदेल, बलदेव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह लाला, वरिष्ठ सदस्य ठा. मंटू सिंह, स्मित सिंह, यू.के.सिंह मामा, ठा. संजय सिंह, संदीप सिंह, डॉ. संदीप सिंह, संदीप सिंह, कमलेश सिंह, बच्चू सिंह, विकास सिंह, अभयराज सिंह, युवराज सिंह, दिनेश सिंह, प्रभात सिंह, संदीप सिंह, नगेंद्र सिंह, गिरिजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सक्रियता एवं उल्लास के साथ जुटे रहे। ज्ञात रहे कि मासूम गोलू सिंह का होली खेले रामलला गीत आकर्षण का केंद्र रहा।

RO No. 13467/9