अरसे से बनी समस्या पर उदासीन है रेल पंबंधन
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर और शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाडिय़ों के अटकने की समस्या गंभीर होती जा रही है, जो आम जनता के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। आज की घटना में मालगाड़ी करीब दो घंटे तक फंसी रही, जिससे दोनों तरफ भारी जाम लग गया।
इस समस्या का मूल कारण रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई और मालगाडिय़ों का भारी भार है, जिसे अतिरिक्त इंजन लगाने के बावजूद प्रबंधन सही तरीके से नहीं संभाल पा रहा है। मालगाड़ी के दोनों क्रॉसिंग्स के बीच रुकने से यातायात अवरुद्ध हो जाता है, जिससे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल भी मुश्किल हो जाता है।
यह समस्या नई नहीं है और लंबे समय से जारी है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और रेलवे का उद्देश्य बिजलीघरों तक कोयला पहुंचाना है, लेकिन इसके प्रबंधन में कमी और तकनीकी बाधाओं के कारण स्थानीय लोगों को बार-बार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में रेलवे और उद्योग प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है।
शारदा विहार क्रासिंग पर गड्ढे कर रहे परेशान
मीडिया की दखल का असर कहना होगा कि कुछ महीने पहले ही उद्योग प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रासिंग पर मौजूद कई गड्ढों को पेंच वर्क के माध्यम से पाट दिया, इससे आवागमन करने वालों को राहत मिली है। दूसरी ओर शारदा विहार रेलवे क्रासिंग पर यही समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बारे में नागरिकों की ओर से रेलवे, बालको और सीएसईबी को अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी क्रासिंग पर परेशानी कायम है।