
कोरबा। कोरोना के नए वैरिएंट ने केरल में अपनी धमक से लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में सरकार की चुनौती बढ़ गई है। केरल के साथ-साथ वहां से अन्य क्षेत्रों में जाने वाले लोगों पर निगरानी की जा रही है। मिनी इंडिया कहीं जाने वाले कोरबा में कोरोना के प्रभाव को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने संभावित परिस्थितियों को लेकर अपनी ओर से तैयारी कर रखी है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इस तरह की तैयारी बताती है कि स्वास्थ्य विभाग आगामी खतरों को कितनी गंभीरता से ले रहा है। केरल में कोरोना के नए वेरिएंट्स की एंट्री ने सभी तरफ समस्याएं पैदा की है ऐसे में छत्तीसगढ़ का अलर्ट होना स्वाभाविक है।
औद्योगिक जिले कोरबा मैं फिलहाल कोरोना का नया कोई मामला नहीं मिला है और ना ही ऐसी कोई लक्षण आए हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से गंभीर बना हुआ है। डॉ शशिकांत भास्कर, असिस्टेंट प्रोफेसर केएमसी लोगों को सचेत किया गया है कि मौजूदा सीजन में अगर निमोनिया स्नोफीलिया और सर्दी जुकाम के अलावा विषम परिस्थितियों नजर आती है तो तत्काल पास के डॉक्टर से जरूर संपर्क किया जाए। इसके साथ ही खास तौर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के मामले में गंभीरता दिखानी होगी। याद रहे 3 वर्ष पहले कोरोना ने चीन के रास्ते देश और दुनिया भर में प्रवेश किया था और जमकर जनहानि की थी। लंबे समय तक व्यवसाय संबंधी गतिविधियां बंद रही थी जिसके कारण आर्थिक तंत्र पर भी बड़ी चोट पड़ी। इसलिए केरल में उत्पन्न समस्या को देखते हुए हर तरफ खास सावधानी बरती जा रही है।