कोरबा। जिले के सीमांत क्षेत्र की मोरगा चौकी की जिम्मेदारी सुखलाल सिदार को दी गई है। वर्तमान में बालको थाना में पदस्थ सिदार इससे पहले भी मोरगा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हालिया फेरबदल में उन्हें मोरगा भेजा गया है।