कोरबा। फुटहामुड़ा स्थित पिकनिक स्पॉट में 4 फरवरी को भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के सीटू यूनियन का वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। यूनियन के महासचिव अमित गुप्ता ने बताया कि ये सीटू संगठन हमारे एक परिवार के रूप में है और वनभोज का यह कार्यक्रम के रूप में रीति रिवाज के रूप में शुरुआत किये है, ऐसा संगठन में कार्यक्रम होना चाहिए जिससे सभी लोग मिल सके ,एंजॉय कर सके। महासचिव अमित गुप्ता का कहना है कि सीटू यूनियन सिर्फ प्लांट परिसर की समस्याओं के लिए नहीं, अपितु पारिवारिक रूप से भी संगठन के हर एक व्यक्ति के लिए जुड़ा हुआ है। इस वनभोज कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी राजेश नागराज, धनंजय चंदा, संजय अग्रवाल, संतराम महंत, रामपूजन यादव, धीरज भोंसले, अजय शर्मा, राजशेखर साहू, ललित यादव, खगेंद्र कर्ष, सुरेश साहू, विष्णु पटेल, नितेश साहू, रवि महादिक, चंद्रकात कोशरे, शशिकांत शर्मा, विवेक चौरे, संतोष राठौर, जे पी यादव, गोरे यादव, निर्मल यादव , भूपेंद्र गोंड, शिवकांत बरेठ, हितेश यादव, रवि दास आदि सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे।