नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि नागपुर में एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल पर मजदूर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान मजदूर निर्माणाधीन इमारत से अचानक फोन पर बात करते हुए नीचे गिर गया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मजदूर की उम्र 19 वर्षी थी। ये घटना सोमवार रात घटित हुई। पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत नागपुर के बजाज नगर चौराहे के पास स्थित है। पुलिस ने मृतक की पहचान अखिलेश धुर्वे के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि मृतक बिल्डिंग में ही रहता था।पुलिस के अनुसार, जिस वक्त ये हादसा हुआ। उस समय मजदूर अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान मजदूर हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोग तुरंत उसे नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।