असुरक्षित फाइल से बचें, पीएनबी की सलाह

कोरबा। डिजिटल क्रांति के दौर में जन सामान्य को जहां कई प्रकार की सहूलियत मिल रही है वहीं उनके सामने अनंत खतरे भी हैं। कई मौके पर उन्हें चपत लग रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पंजाब नेशनल बैंक ने पीएनबी सेलिब्रेशन वीएडब्ल्यू कैंपेन 2024 को राष्ट्रीय एकता और संपदा की संस्कृति के नाम से शुरू किया है। इसके अंतर्गत फ्रॉड गैंग के संदेश से सतर्क रहने को कहा गया है।
कैंपेन के तहत संबंधितों को बताया जा रहा है कि बैंक के संज्ञान में यह बात आई है कि फ्रॉड गिरोह के द्वारा एपीके फाइल्स सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भेजी जा रही है। इसमें पीएनबी के चित्र का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पूरी तरह आधारहीन और असत्यापित है। विभिन्न क्षेत्रों से इस तरह की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। पीएनबी ने सूचित किया है कि एपीके फाइल को एक बार डाउनलोड करने से उनके खाते को नुकसान हो सकता है और एकाउंट डिटेल भी निगर्मित हो सकती है इसलिए असत्यापित स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली ऐसे किसी फाइल को ध्यान दें और न ही इसे डाउनलोड करें। कहा गया है कि सुरक्षित और पूरी तरह से सुनिश्चित बैंकिंग अनुभव के लिए संंबंधितों को बैंक के अधिकृत चैनल को फॉलो करना चाहिए। याद रहे पिछले दिनों कोरबा सहित विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार की खबरें सामने आईं जिनमें दूसरे माध्यम से प्राप्त लिंक या अन्य जानकारी को इंटरटेन करने पर कई लोगों को वित्तीय हानि झेलनी पड़ी।