कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत की शर्त मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आमरण अनशन जारी रखते हुए सोमवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने राज्य सचिवालय जाने की बात कही है। मुख्य सचिव की ओर से अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। वहीं, डॉक्टर आज सीएम से मिलने के लिए निकलेंगे।

मालूम हो कि गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के साथ मुख्य सचिव शनिवार दोपहर जूनियर डॉक्टरों के अनशन मंच पर पहुंचे थे। मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों की अपने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री से बात कराई थी। ममता ने जूनियर डॉक्टरों से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए सोमवार शाम बातचीत के लिए राज्य सचिवालय आने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद मुख्य सचिव की ओर से जूनियर डॉक्टरों को ईमेल भेजकर शर्त रख दी गई कि अनशन खत्म करने के बाद ही बैठक होगी।

जूनियर डॉक्टरों ने इसे लेकर रविवार को अपनी जनरल बॉडी की बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे अनशन जारी रखते हुए बैठक के लिए राज्य सचिवालय जाएंगे। आशा है कि बैठक सफल होगी और उन्हें मंगलवार से पूर्णरूप से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को मुख्य निगम स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के कार्यालय के घेराव की भी बात कही है।