
कोरबा। कोविड-19 से गेवरारोड से चलने वाली सवारी गाडिय़ों को बंद रखा गया है। रेलवे के इस निर्णय का खामियाजा गेवरारोड समेत आसपास के कई दर्जन गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बंद ट्रेनों को शुरू करने की मांग पहले भी की जा चुकी है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे क्षुब्ध युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन कोरबा के सामने प्रदर्शन कर डीआरएम का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किए। प्रदर्शन युवा कांग्रेस के महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में किया। इसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि सात दिवस के अंदर बंद गाडिय़ों को शुरू नहीं किया गया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन करने बाध्य होंगे।