
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में रविवार को मंडला में राजबाई (60) पत्नी बाबूलाल कोंदर को मगरमच्छ ने निगल लिया। मगरमच्छ उसे खींचकर नाले के गहरे पानी में ले गया और आधा शरीर निगलकर छोड़ दिया।मंडला पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, दूसरे दिन सोमवार को महिला का शव मिला। राजबाई कोंदर बफर क्षेत्र से सटे ग्राम नहरी में बकरी चराने गई थी। केन नदी के पास नाले में जैसे ही राजबाई गई, मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। राजबाई का हाथ पकडक़र मगरमच्छ उसे निगलने लगा तो उसने आवाज लगाई।कुछ ग्रामीण नाले के पास पहुंचे, लेकिन तब तक मगरमच्छ महिला को खींचकर गहरे पानी में ले जा चुका था। ग्रामीणों को नाले के किनारे महिला का थैला और चप्पल पड़े मिले। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया।
महिला के दोनों हाथ नहीं मिले, मगरमच्छ महिला के पेट को भी चबा गया।