
कोरबा वन मण्डल ने मनाया विश्व हाथी दिवस
कोरबा। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार एवं उपवनमण्डलाधिकारी आशीष खेलवार की ऊपस्थिति में कोरबा वन मंडल अंतर्गत पसरखेत परिक्षेत्र के ग्राम मदनपुर शा. उ. मा. वि. पर विश्व हाथी दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अजीज खान सांसद प्रतिनिधि कोरबा लोकसभा, ग्राम पंचायत सरपंच वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्राचार्य, शिक्षक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा एवम माल्यार्पण किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथियो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम में हाथियों की विशेषता को बताते हुए गांव वालों को समझाया गया की हमारे पर्यावरण के लिए कितना ज़रूरी है,और साथ साथ उपमंडला अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम वासियों को वनविभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी और मानव हाथी द्वंद रोकने के उपाय बताए गए साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अजीज खान द्वारा ग्रामवासियों को हाथी से दूर रहने व जंगलों बचाने का निवेदन किया गया । कार्यक्रम में आए रायपुर नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम सूरज और वनस्पति विशेषग्य डॉ फैज बक्स द्वारा हाथियों की विशेषताएं बताए गए और हाथियों की उपस्थिति जंगलों के लिए और इंसानों के लिए कितना जरूरी है । कार्यक्रम में मदनपुर के स्कूल के छात्राओं द्वारा मतदान करने के लिए सामूहिक नृत्य करके जागरूक करवाया गया और कविता के माध्यम से हाथियों के जीवनी को छात्राओं ने बखूबी से बताया साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन विभाग द्वारा प्रोत्साहन हेतु उपहार एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया।