जांजगीर। अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पिसौद एनीकट सोन नदी में िगरी तो 19 छात्रों को चारों युवकों ने डूबने से बचा लिया। उनके साहसिक कार्य के लिए शनिवार को हसौद थाने में उनका सम्मान किया।
23 अक्टूबर को हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद की स्कूल वैन सुबह बरेकेल खुर्द, पिसौद के बच्चों को लेकर सोन नदी में बने एनीकट से होकर हसौद जा रही थी। उसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। स्कूल वैन में 19 स्कूली बच्चे सवार थे जो डूब रहे थे। इन्हें पिसौद के बीरबल यादव, संतोष कुमार यादव, हसौद के महेन्द्र भार्गव और धमनी के विकास कोयल ने साहस दिखाते हुए सोन नदी के पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया। उनके इस नेक काम के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर (डभरा) ने उनका सम्मान किया।