बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है: प्रशांत सिंह ठाकुर

जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का, सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि बस्तर के युवाओं को रोजगार देने के दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। दंतेवाड़ा में बनेंगे 12 नए नर्सिंग कॉलेज इस बजट में दंतेवाड़ा जिला में नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रावधान किया है। इस तरह प्रदेश में कुल 12 नए नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि देवगुड़ी के संरक्षण एवं संस्कृति के विकास के लिए बजट 2025 में 11 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जो बताता है कि भाजपा की सरकार संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु समर्पित सरकार है। इतना ही नहीं बस्तर और सरगुजा में पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर निर्मित करने का प्रावधान इस बजट में शामिल किया गया है।

RO No. 13467/ 8