कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार बाईपास रोड की नालिया कचरों से बजबजा रही है जिससे तेज सड़ंाध निकल रहा है। और लोग काफी परेशानी है। बजबजाती नालियों से कचरा हटाने को लेकर यहां के निवासियों द्वारा सफाई कर्मियों के साथ साथ उनके दरोगा व ठेकेदार को कई बार शिकायत की गई । लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सिर्फ आश्वासन देकर टालमटोल का रवैया अपानाया जा रहा है । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आचार संहिता व लोकसभा चुनाव में ड्यूब्ी का बहाना बनाकर निगम के अधिकारी सफाई कार्यो को ध्यान नही दे रहे है। जिसका फायदा ठेकेदार व सफाई कर्मियों द्वारा उठाया जा रहा है। और नाली की सफाई के प्रति लापरवाही बरत लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। क्षेत्र में नालियों की सफाई नही होने से मच्छारों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। जिससे मलेरिया व डेंगू नामक खतरनाक बीमारी के फैलने की आशंका है। क्षेत्र के लोगों ने निगम के उच्चधिकारियों से मांग की है कि बाईपास की बजबजाती नालियों की सफाई की व्यवस्था तत्काल करे। तथा संबंधित ठेकेदार पर एक्सन लें।