कोरबा। रिकांडो चौक-घंटाघर के मध्य बुधवारी स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में स्थापित किये गए बजरंगबली मंदिर में विराजमान हनुमान का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परिसर के बाहर स्थित प्रवेश द्वार के पास लगाई गई चंद दुकानों के कारण वहां आने-जाने वाले तथा सडक़ किनारे खड़े होकर श्रद्धा अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में कई एक श्रद्धालुओं ने बताया कि बजरंगबली मंदिर के सामने दुकानें लग जाने के कारण एक तो मंदिर दिख नहीं पा रहा वहीं दूसरी ओर दुकानों के होने के कारण वहां लगनी वाली भीड़ की वजह से परिवार समेत बजरंगबली का दर्शन करना भी परेशानियों का सबब बना रहता है। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर के सामने दुकानें होने से उन्हें आते-जाते वक्त सडक़ किनारे खड़ होकर श्रद्धा स्वरूप बजरंगबली का नमन करने में भी दिक्कतें आ रही है। ऐसे में बजरंगबली मंदिर परिसर के सामने समुचित व्यवस्था रामजानकी मंदिर के प्रबंधक समिति के सदस्यों की ओर उन लोगों का ध्यान आकर्षित है।