नईदिल्ली 27 नवंबर। भारत के मशहूर पहलवान और टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन का कारण 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल के दौरान बजरंग पुनिया का डोप परीक्षण के लिए नमूना देने से इनकार बताया गया है। नाडा ने यह निर्णय डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण लिया है। हालांकि, बजरंग ने इसके खिलाफ अपील की थी। उन्हें कुछ समय के लिए अस्थायी निलंबन से राहत भी मिल गई थी। बजरंग पुनिया ने डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इसलिए इनकार किया, क्योंकि वह चाहते थे कि नाडा एक्सपायर्ड किट पर स्पष्टीकरण दे। बजरंग ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें डोपिंग किट के तौर पर एक्सपायर हो चुकी किट भेजी गई थी।
उन्हें पहले इस पर नाडा से प्रतिक्रिया चाहिए थी। बजरंग ने यह भी कहा कि उन्होंने पूरी तरह से इनकार नहीं किया था, बल्कि उनका उद्देश्य सिर्फ यह जानना था कि एक्सपायर्ड किट क्यों भेजी थी।