बठिंडा, 1२ अप्रैल । मुक्तसर के बठिंडा रोड हाईवे पर गांव बुटटर शरींह के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया गया जहां से एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब की है। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतक और घायल मुक्तसर निवासी हैं और जिला बठिंडा के रामा मंडी में विगत वीरवार की रात को एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार सुबह तड़के मुक्तसर को कार पर लौट रहे थे। लेकिन मुक्तसर के बठिंडा रोड हाईवे पर उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा होने की बात कही जा रही है।