फिरोजाबाद, 0९ जनवरी । फिरोजाबाद। सोमवार शाम शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होने से बचा। तेज रफ्तार दौड़ रही सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस लाल सिग्नल पार कर 800 मीटर दूर स्टेशन तक पहुंच गई।गनीमत थी कि वहां पहले से कोई ट्रेन नहीं खड़ी थी। स्टेशन मास्टर ने ओएचई काटकर ट्रेन को रोका। चालक का कहना है कि इंजन के ब्रेक फेल होने के कारण सिग्नल ओवर सूट हुआ। ढाई घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर आगे भेजा गया। रेलवे ने मामले की संयुक्त जांच के आदेश दिए हैं और ये घटना सोमवार शाम 5.38 बजे की है। ट्रेन संख्या सीमांचल एक्सप्रेस (12487) जोगबनी से आनंद विहार जा रही थी।शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकने के लिए होम सिग्नल लाल किया गया था, लेकिन चालक ने सिग्नल ओवर सूट कर दिया। इसके बाद ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ती हुई स्टेशन पर पहुंच गई। यह देख स्टेशन प्रशासन में खलबली मच गई। तुरंत ओएचई काटकर ट्रेन को रोका गया।कानपुर हेड क्वार्टर के लोको पायलट गिरीश कुमार व सहायक लोको पायलट अजय कुमार ने कंट्रोल और स्थानीय अधिकारियों को बताया, इंजन के ब्रेक फेल होने के कारण ओवर सूट हुआ है।बाद में ओएचई चालू कर ट्रेन को पीछे लाकर स्टेशन पर ठीक से खड़ा कराया गया। प्रयागराज रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की संयुक्त जांच के आदेश दिए गए हैं।