कोरबा । जिले के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम ने आज वह कर दिखाया जो इससे पहले समूचे विश्व में कहीं नहीं हुआ था। भला आप सोच रहे होंगे कि ऐसा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वनमंडल कोरबा ने ऐसा क्या कर दिया तो हम आपको बता दें कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों व स्वच्छता दीदी की मदद से जंगल को हरा-भरा करने के लिए एक साथ एक ही जगह पर इतने पेड़ों का रोपण किया कि सारे पुराने रिकॉड टूट गए और गोल्डेन वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो गया। जिसके गवाह प्रदेश के श्रम एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन व रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया सहित कोरबा कलेक्टर अजित वसंत, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा व वन मंडल अधिकारी अरविंद पी.एम. रहे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला पहले ही अपने जैव विविधता के लिए जाना जाता है अभी पूरे देश में *एक पेड़ माँ के नाम विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए कोरबा वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम, चंद्र कुमार अग्रवाल प्रशिक्षु आई. एफ. एस., एसडीओ आशीष खेलवार , सूर्य कांत सोनी व उनकी टीम ने इस अभियान को देश में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड तक पहुंचा दिया है हम आपको बता दें कि वन विभाग की टीम ने ऐसा काम किया कि सोमवार को कोरबा वन मंडल के कोरबा रेंज के अंतर्गत आने वाले नकटीखार के भालूसटका स्थल को पौधरोपण के लिए चुना गया था जहां वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने अथक् प्रयास कर मौके पर पहले से तैयारी कर रखी हुई थी जहां आसपास क्षेत्र के 11 स्कूलों में अध्यापन करने वाले छात्र-छात्राएं व नगर निगम कोरबा के अंतर्गत आने वाले स्वच्छता दीदी मौके पर पहुंचे जहां वन विभाग के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्वच्छता दीदियों ने एक ही स्थल पर 2273 पौधों का एक साथ रोपण किया गया जो छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे वर्ल्ड में एक साथ एक समय पर एक ही स्थल पर रोपण करने का नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया गया है । गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के स्टेट हेड सोनल राजेश शर्मा के द्वारा सर्टिफिकेट मंत्री जी के हाथों द्वारा वनमंडल अधिकारी कोरबा ने प्राप्त किया। बताया जाता है कि इस रिकॉर्ड के बनने से जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को बेहद खुशी का एहसास हो रहा है क्योंकि वह इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। इस रिकॉर्ड में जुड़े सभी प्रतिभागियों व उनके प्राध्यापकों को मंत्री जी के करकमलों से सहभागिता सर्टिफिकेट प्राप्त किये। कोरबा वन अमले की टीम ने भी यह कारनामा किया है जिसमें उनकी पूरी टीम पिछले कई दिनों से दिन-रात मेहनत में लगी हुई थी जिसके चलते इस विशेष अभियान में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में उन्हें सफलता हासिल हुई है। वन विभाग से मिले जानकारी के मुताबिक नकटीखार के भालू सटका के चयनित स्थल पर एक साथ पौधारोपण किया गया है जिसमें वन अमले ने इस पौधारोपण को एक साथ कराकर इतिहास अपने नाम दर्ज कर लिया है जिसमें पीपल, बरगद, जामुन, अर्जुन, नीम, आम, साजा, बहेड़ा जैसे विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। आने वाले वर्षों में यह पौधे वृक्ष का रूप ले लेंगे और यहाँ ये वृक्ष क्षेत्रीय लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा क्योंकि इस इलाके में बेहतर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी तो वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में बसने वाले दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों को फल से लदे पेड़ भी मिलेंगे तो वहीं दूसरी ओर गर्मी के दिनों में लोग इन वृक्षों की छाया में आनंद भी उठा सकेंगे वन विभाग द्वारा की गई इस पहल से क्षेत्र के बासीदें भी गदगद नजर आ रहे हैं।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय प्रदेश को हरा भरा बनाने और आबो हवा को और बेहतर बनाने की दिशा पर लगातार प्रयास कर रहे हैं जहां पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को जहां वन विभाग नई दिशा दे रही है और लोग बढ़-चढक़र इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और बड़ी संख्या में खुले स्थानों पर लोग अपने पसंद के अनुरूप पौधों का रोपण कर रहे हैं निश्चित तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों पर वन विभाग की टीम लगातार इस अभियान को और गति दे रही है और खाली पड़े स्थान में लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा कराये गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल रिकॉर्ड बनाना था अपितु छात्र-छात्राओ में पर्यावरण चेतना और जागरुकता लाकर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली की ओर अग्रसर करना भी था।