गया, 02 अक्टूबर । बिहार के गया जिले में शनिवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठनों द्वारा लगाया गया 22 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया। यह बरामदगी धनगांई थाना और एसएसबी कैंप से सात किलोमीटर की दूरी पर की गई।32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों तथा जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से वन क्षेत्र में छुपाकर रखे गए 315 बोर के सात कारतूस, दो देसी कट्टा, 13 डेटोनेटर एवं बिजली के तार भी बरामद किए। एसएसबी के कमांडेंट ललित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धनगांई व कुंभी के जंगल में झारखंड जाने के रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा है। तब धनगांई कैंप के डिप्टी कमांडेंट दीपक मीणा को सर्च आपरेशन चलाने का निर्देश दिया। डिप्टी कमांडेंट ने धनगांई थानाध्यक्ष सुनील के साथ मिलकर कुंभी जंगलों में सर्च आपरेशन चलाया। जिसमें आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बरामद किए गए। कंपनी कमांडर आयुष मिश्रा ने बताया कि बरामद आईईडी को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।