
इजरायल, २८ अक्टूबर ।
पश्चिम में इजरायल के निकटतम सहयोगियों के मानवीय विराम पर सहमति या बमबारी को अस्थायी रूप से रोकने के विचार पर एकजुट होने के बावजूद इजरायल ने गाजा में राहत के आह्वान को खारिज कर दिया। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे भीषण हवाई हमलों में फंसे 23 लाख लोगों की स्थिति को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय संकट और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के लिए प्रमुख शक्तियों ने इस सप्ताह हमलों के बीच मानवीय विराम का आह्वान किया था। हमास आतंकवादियों के गाजा से दक्षिणी इजरायल में घुसने के बाद से चले आ रहे संघर्ष में इजरायल को अब तक मिल रहे समर्थन के बीच इजरायल के खुलेआम युद्ध पर मानवीय विराम से इनकार से इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और जापान जैसे अन्य त्र7 सदस्यों सहित उसके समर्थकों के बीच पहला सार्वजनिक विभाजन सामने आया है। न्यूयॉर्क और ब्रुसेल्स में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कई दिनों की गहन कूटनीति के बाद विराम की अपील की गई थी। यह स्पेन जैसे उन देशों के बीच एक समझौता था जो इजराइल पर युद्धविराम के लिए दबाव डालना चाहते थे, और जो कहते हैं कि खुद की रक्षा इजरायल का अधिकार है। इजरायल का कहना है कि हमास ने 7 अक्टूबर को किए हमलों में बच्चों सहित लगभग 1,400 लोगों की हत्या कर दी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। वहीं हमास नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के हवाई हमलों में 7326 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें लगभग 3000 बच्चे शामिल हैं। गाजा पट्टी में 40 में भोजन, पानी, ईंधन और दवा की आपूर्ति भी दुर्लभ है।